sabudana kheer
Sabudana Kheer is the perfect blend of creamy and nutty flavors

पूर्व तैयारियों का समय

5 मिनट

भिगोने का समय:

2-4 घंटे या रात भर

पकाने का समय

30 मिनट

कितने लोगो के लिए

4

साबूदाना खीर पूरे भारत में बहुत ही शौक से बनाई और खायी जाती है। इसे विशेष रूप से व्रत, उपवास और त्योहारों पर बनते है। साबूदाना को सागो पर्ल्स भी कहा जाता है | साबूदाना को पूरी रात भिगोकर फिर दूध में पकाकर खीर बनायी जाती है | साबूदाना में कार्बोहाइड्रेट अच्छी मात्रा में होते हैं, जो व्रत के समय ऊर्जा प्रधान करता है जिसकी वजह से पेट लम्बे समय तक भरा रहता है | फाइबर होने की वजह से यह आसानी से पच जाता है | व्रत के समय साबूदाना एक अच्छा विकल्प है इसको हम साबूदाना खिचड़ी, साबूदाना खीर, साबूदाना वड़ा | अगर आप भी इस लजीज़ और सौम्य साबूदाना खीर को बनाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं साबूदाना बनाने की विधि।

sabudana kheer

तैयारी के टिप्स (Preparation Tips)

  • साबूदाना अच्छे से फुले इसके लिए उसे एयरटाइट कंटेनर में भिगोके रखे | ऐसा करने से साबूदाना कम समय में अच्छे से फूलता है |
  • साबूदाना खीर को गरम गरम परोसे क्योकि ठंडी होने के बाद यह ज्यादा गाढ़ी हो जाती है |

साबूदाना खीर के स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits of Sabudana Kheer)

  • साबूदाना में कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो आपको ऊर्जा प्रदान देते हैं।
  • फाइबर होने की वजह से इस आसनी से पचाया जा सकता है |
  • केसर और ड्राई फ्रूट्स डालने से इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी अच्छी मात्रा में मिलते हैं।

साबूदाना खीर बनाने की सामग्री – Sabudana Kheer Recipe Ingredients

  • टैपिओका मोती (साबुदाना) – 1/4 कप
  • दूध- 2.5 कप
  • चीनी – 1/4 कप
  • बादाम (कटा हुआ)- 6
  • काजू (कटा हुआ)- 8
  • इलायची पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच

Sabudana Kheer Recipe – साबूदाना खीर बनाने की विधि

  1.  साबूदाने को अच्छी तरह से धोकर एक्स्ट्रा पानी निकल दे |
washed sabudana

2. साबूदाना खीर बनाने के लिए साबूदाना को 2 घण्टे भिगोके रख दे |

soak sabudana

3. एक पैन में दूध डालकर तेज आंच पर उबाल ले |

milk in pan

4. दूध उबलने के बाद मध्यम आंच पर साबूदाना दूध में डाल कर तब तक पकाये जब तक दूध आधा न हो जाये |

soak sabudana milk

5. इसके बाद इसमें चीनी और इलायची डालकर पका ले |

sugar cardamom sabudana kheer

6. चीनी मेल्ट होने बाद काजू, बादाम और केसर डालकर 4 मिनट तक मध्यम आंच पर पका ले |

Sabudana Kheer garnished with dry fruits and saffron

7. साबूदाना खीर बनकर तैयार है | एक बाउल में निकाल कर बादाम और केसर से गार्निशिंग कर दे |

sabudana kheer
सुझाव-:
  • तेज़ आंच पर पकाने से साबूदाना पैन पर चिपक सकता है और चिपचिपा हो सकता है। इसलिए साबूदाने को मध्यम आंच पर पकाये |
  • अलग स्वाद के लिए आप इसमें कसा हुआ नारियल या अनार के बीज जैसी अन्य सामग्री भी मिला सकते हैं।
  • साबूदाना को कम से कम 4-5 घंटे या रात भर के लिए पर्याप्त पानी में भिगो दें। अधिक भिगोने से यह गूदेदार हो सकता है।

FAQ

हां साबूदाना खिचड़ी आमतौर पर विभिन्न व्रतों के दौरान बनाई जाती है। अगर आप इसे व्रत के लिए बना रहे हैं तो सामान्य नमक की जगह सेंधा नमक का इस्तेमाल करें।

साबूदाना अधिक भीगने या उचित पानी न निकालने के कारण चिपचिपा हो सकता है। सुनिश्चित करें कि इसे अच्छी तरह से सूखा लें और पकाते समय अत्यधिक चलाए ना।

अगर आपको मूंगफली से एलर्जी है या आप उन्हें नापसंद करते हैं तो आप उन्हें छोड़ सकते हैं, हालांकि वे एक अनोखा स्वाद और कुरकुरापन जोड़ते हैं।

यदि आप बेहद पॉपुलर व्रत की साबूदाना खिचड़ी खाने के शौकीन है तो उसको बनाने की विधि यहाँ देख सकते है

Bowl of Sabudana Khichdi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here