कुट्टू के आटे की पूरी
कुट्टू के आटे की पूरी के साथ आपका उपवास भी बनेगा उत्सव

पूर्व तैयारियों का समय

10 मिनट

पकाने का समय

30 मिनट

कितने लोगो के लिए

8

व्रत के दौरान जब हम आम आटा नहीं खा सकते उस समय कुट्टू का आटा एक अच्छा विकल्प है। यह स्वादिष्ट होने के साथ ही स्वास्थय के लिए भी फायदेमंद है | क्योकि इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर और मिनरल्स होते हैं। व्रत के दिनों में बनने वाले खास व्यंजनो में से कुट्टू के आटे की पूरी एक है | स्वादिष्ट होने के साथ ही यह लम्बे समय तक पेट को भरा रखती है | कुट्टू के आटे की पूरी को बनाना बहुत आसान है और इसको दही या आलू की सब्जी के साथ खाया जाता है | इसमें कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में होने के कारण व्रत के दौरान ऊर्जा की कमी नहीं होती।

कुट्टू के आटे की पूरी

तैयारी के टिप्स (Preparation Tips)

  • आटा ना ज्यादा सख्त हो और ना ज्यादा नरम। इसे मीडियम सख्ती में ही गुंदें |
  • कुट्टू के आटे की पूरी को मीडियम आकार में बेले ना ज्यादा मोटा ना ज्यादा पतला बेले |

कुट्टू के आटे की पूरी के स्वास्थ्य लाभ

  • कुट्टू में कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो आपको ऊर्जा प्रदान करते हैं।
  • फाइबर होने की वजह से इस आसनी से पचाया जा सकता है |
  • कुट्टू के आटे में मौजूद फाइबर, पोटैशियम, और मैग्नीजियम दिल के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाते हैं।

कुट्टू के आटे की पूरी बनाने की सामग्री –

  • कुट्टू का आटा – 1 कप
  • आलू (उबला और मसला हुआ) – 2
  • सेंधा नमक – स्वाद के अनुसार
  • काली मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
  • हरा धनियां – 2 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
  • पानी – जरूरत के अनुसार
  •  घी  – तलने के लिए

कुट्टू के आटे की पूरी बनाने की विधि

  1. एक बर्तन में कुट्टू का आटा छान ले |
kuttu

2. 2 बड़े आलू उबाल कर ठंडा कर ले |

boiled potato

3. आलू को मैश करके उसमे आटा, सेंधा नमक, काली मिर्च और हरा धनिया मिला ले |

potato mesh aata species

4. थोड़ा सा पानी मिलाकर सख्त आटा गूंथ ले |

kuttu atta dough

5. 20 मिनट आटे को ढककर रख दे |

kuttu puri dough

6. 20 मिनिट बाद गुथे हुये आटे से छोटी छोटी लोइया बना कर रख लीजिये. लोइयां बनाते समय हाथ पर थोड़ा सा तेल या सूखा आटा और लगा लीजिए क्योंकि यह आटा हाथ पर चिपकता है.

Sabudana Kheer garnished with dry fruits and saffron

7. एक लोई लेकर उसे हल्के हाथो से पूरी के आकार में बेल लें |

kuttu atta dough ball

8. एक कढ़ाही में घी डालकर गरम कर ले |

ghee pan

8. पूरी को गरम घी में डाल कर ब्राउन होने तक तलिये |

kuttu atta poori

9. सारी पूरियां इसी तरह तलकर तैयार कर ले |

कुट्टू के आटे की पूरी
सुझाव-:
  • कुट्टू का आटा ग्लूटेन फ्री होता है, इसलिए इसे गुंदने में थोड़ी सतर्कता बरतें। आलू या अरारोट का पाउडर जोड़कर आटे की बेहतर गुंदाई कर सकते हैं।
  • पूड़ी तलने से पहले तेल को अच्छे से गरम कर लें। गरम तेल में पूड़ी जल्दी और अच्छे से फूलेगी।
  • आप चाहें तो आटे में थोड़ी हरी मिर्च, अदरक या कोई भी व्रत वाली स्पाइस जोड़ सकते हैं।

FAQ

कुट्टू का आटा ग्लूटेन-फ्री होता है | कुट्टू में कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में होते हैं | कुट्टू में फाइबर भी अच्छी मात्रा में होता है जो पेट साफ़ करने में मदद करता है।

व्रत के समय खायी जाने वाली चीज़े हम इसमें डाल सकते है हरी ,जीरा इसमें डाला जा सकता है |

यदि आप व्रत की साबूदाना खीर खाने के शौकीन है तो उसको बनाने की विधि यहाँ देख सकते है

sabudana kheer

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here