shahi paneer शाही पनीर
shahi paneer

पूर्व तैयारियों का समय

10 मिनट

पकाने का समय

35 मिनट

कितने लोगो के लिए

4

पनीर एक ऐसी सब्जी है जिसे ज्यादातर लोग पसंद करते है | पनीर से बनी हुई सभी प्रकार की सब्जियां स्वादिष्ट होती है पर शाही पनीर का अपना अलग स्वाद है | शाही पनीर अपने नाम की तरह हर पार्टी, शादी की शान है |

शाही पनीर को रोटी, नान, पराठा के साथ सर्वे किया जाता है | शाही पनीर में मुख्य रूप से टमाटर, प्याज और काजू की एक ग्रेवी होती है | यह एक ऐसी सब्जी है जिसे हम आसानी से घर पर बना सकते है | इस Shahi Paneer Recipe in Hindi लेख में मै आपको शाही पनीर की एक ऐसी रेसिपी बताऊंगी जिसे आप आसानी से बनाकर अपने परिवार और मेहमानों को खुश कर पाएंगे |

shahi paneer

Shahi Paneer Recipe Ingredients –  शाही पनीर बनाने की सामग्री

  • पनीर – 300 ग्राम
  • प्याज – 1
  • टमाटर – 3
  • अदरक – 2 इंच
  • लहसुन – 10
  • काजू – 12
  • बादाम – 10
  • तेज पत्ता – 2
  • काली इलायची – 1
  • हल्दी पाउडर – 1/3 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
  • जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1/2 चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर – 1/4 चम्मच
  • गरम मसाला -पाउडर 1/3 चम्मच
  • कसूरी मेथी – 1/2 चम्मच
  • जीरा – 1/2 चम्मच
  • हरी इलायची – 1
  • बटर – 1 चम्मच
  • तेल – 3 चम्मच
  • क्रीम – 2 चम्मच
  • नमक स्वादानुसार

Shahi Paneer Recipe in Hindi – शाही पनीर बनाने की विधि

  1. एक पैन में पहले तेल ग़र्म कर ले | तेल गर्म होने के बाद उसमे पनीर के टुकड़े डालकर हल्का तले |
shahi paneer recipe step-1

2. पनीर निकालकर उसी तेल में काली इलायची, एक तेज पत्ता, काजू, बादाम डालकर हल्का भून ले अब इसमें अदरक, लहसुन, प्याज़, टमाटर, नमक डालकर 3 मिनट के लिए पका ले |

paneer recipe step-2

3. 3 मिनट पकने के बाद 1 कप पानी डालकर 4 मिनट तक पका कर गैस बंद करके ठंडा होने के लिए रख दे |

shahi paneer recipe step-3

4. ठंडा होने के बाद इसमें से तेज पत्ता और इलायची निकाल कर मिक्सिंग ग्राइंडर की मदद से एक स्मूथ पेस्ट बना ले | अब  इस पेस्ट को छान ले |

recipe step-4

5. एक पैन में तेल गर्म करे |

paneer recipe step-5

6. तेज पत्ता, जीरा, हरी इलायची डालकर हल्का पका ले हल्का पकने के बाद उसमे हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर दे | इस समय तेल का तापमान कम होना चाहिए |

shahi paneer recipe step-6

7. अब छाने हुए पेस्ट को इसमें डाल दे |

recipe step-7

8. धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर डालकर उबाल आने तक पकाये | उबाल आने के बाद 1 कप पानी डालकर पकाये |

shahi paneer recipe step-8

9. 1 छोटा चम्मच शहद डाल दे – यह वैकल्पिक है |

paneer recipe step-9

10. गरम मसाले का पाउडर डालकर अच्छे से मिला ले |

recipe step-10

11. तले हुए पनीर और नमक को डालकर थोड़ी देर पका ले |

shahi paneer recipe step-11

12. कस्तूरी मेथी और क्रीम डालकर अच्छे से मिला ले | गैस बंद कर दे |

recipe step-12

13. ऊपर से 1 चम्मच मलाई डाल दे | हमारा शाही पनीर तैयार है |

shahi paneer recipe step-13

सुझाव -:

  • पनीर को फ्राई करना ऑप्शनल है |
  • मसाले डालते वक़्त गैस का फ्लेम कम रखे ताकि मसाले जले न |

FAQ

मटर पनीर में प्याज़ के पेस्ट की ग्रेवी होती है | शाही पनीर में काजू के पेस्ट की ग्रेवी और क्रीम होती है | कढ़ाई पनीर में टमाटर के पेस्ट की ग्रेवी होती है |

यदि आप पालक पनीर खाने के शौकीन है तो उसको बनाने की विधि यहाँ देख सकते है

recipe step-12

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here